बलिया में खाद्य विभाग ने खोया में पकड़ा स्टार्च:10 किलो मिलावटी खोया नष्ट कराया, जांच के लिए नमूना भेजा
बलिया में आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने शुद्ध खाद्य पदार्थों को लेकर अभियान चलाया। गुरुवार को सचल दल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खोया के नमूने में स्टार्च की उपस्थिति पाई। इसके बाद 10 किलोग्राम मिलावटी खोया नष्ट कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत तीन हजार रुपए थी। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने सरसों तेल, किशमिश, खोया और छेना मिठाई सहित कुल पांच नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। इसके अतिरिक्त, सचल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न दुकानों से कुल 20 नमूने लिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने बैरिया स्थित दुकानों से सरसों तेल, किशमिश, खोया और छेना मिठाई के चार नमूने लिए। बाद में, पूर्वांचल सिनेमा के सामने स्थित कामधेनु स्वीट्स से काजू कतली का भी एक नमूना संग्रहित किया गया। अभियान के तहत, टीम ने दो स्थानों पर लोगों को खाद्य पदार्थों की शुद्धता के प्रति जागरूक भी किया। दो दुकानदारों को सुधार सूचना नोटिस जारी की गई। इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश, पुरन्दर यादव, अखिलेश कुमार मौर्य, सतीश कुमार सिंह और धर्मराज शुक्ल शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/moXHVEM
Leave a Reply