बलरामपुर में महिला पंचायत सहायक का शव मिला:दो महीने की प्रेग्नेंट थी, पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप
बलरामपुर के धर्मपुर गांव में बुधवार सुबह पंचायत सहायक पुष्पा वर्मा (28) का शव उनके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के चाचा ओम प्रकाश वर्मा (निवासी शिवपुर महंत, थाना श्रीदत्तगंज) ने बताया कि सुबह करीब छह बजे परिजनों को पुष्पा की आत्महत्या की सूचना मिली थी। हालांकि, जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव फांसी पर लटकने के बजाय फर्श पर पड़ा मिला, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया। परिवार वालों ने पुष्पा के पति सुभाष वर्मा पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घरेलू कलह के कारण पुष्पा कई बार मायके में महीनों तक रही थी। पुष्पा की शादी 20 साल पहले हुई थी, लेकिन विदाई 9 साल पहले हुई थी। उनकी छह साल की बेटी प्रिया है और वह ग्राम पंचायत धर्मपुर में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत थीं। हत्या और आत्महत्या में उलझा मामला मृतका के एक करीबी सूत्र के अनुसार, पुष्पा दो माह की गर्भवती भी थीं। घटना की सूचना फैलते ही गांव में भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई को देख रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गांव में इस मौत को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं; कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि कई ससुराल पक्ष पर हत्या का संदेह जता रहे हैं। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/47qvFoE
Leave a Reply