बलरामपुर में मछली लदी पिकअप पलटी:3 बाइक सवारों को बचाने में हुआ हादसा, दो घायलों को बहराइच रेफर किया गया
बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग पर सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कौवापुर मोड़ के पास मछली से भरी पिकअप पलट गई। पिकअप बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। पुलिस कर रही मामले की जांच हादसे में बाइक सवार सुभाष यादव और नानमून घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को बहराइच रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। उन्होंने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ ले लिया। इससे पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया। गुरचाही निवासी डीपी पांडेय ने घायलों की पहचान की। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को सड़क से हटवाया। इससे यातायात सामान्य हो गया। पिकअप चालक और कंडक्टर को कोई चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply