बलरामपुर में पीसीएस परीक्षा की तैयारियां पूरी:जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, हर सेंटर सीसीटीवी की निगरानी में
बलरामपुर में 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एम.एल.के. पीजी कॉलेज सबसे बड़ा केंद्र है, जिसे तीन ब्लॉक -ए, बी और सी में बांटा गया है। एम.एल.के. पीजी कॉलेज के प्रत्येक ब्लॉक में दो पालियों में कुल 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ए ब्लॉक के केंद्र व्यवस्थापक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडे, बी ब्लॉक के डॉक्टर आर.के. सिंह और सी ब्लॉक के डॉक्टर ए.के. द्विवेदी नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, एमपीपी इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां दो पालियों में कुल 384 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस केंद्र के व्यवस्थापक कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह होंगे।परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने और निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट और चार सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है, जो परीक्षा की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और किसी भी असामान्य स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेंगे।जिला प्रशासन ने परीक्षार्थियों से समय पर केंद्र पहुंचने और परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4YGxkeM
Leave a Reply