बलरामपुर में दो चोरों पर कड़ी कार्रवाई:सूरज और सोनू कनौजिया पर गैंगस्टर एक्ट लगा, दोनों जेल में बंद
बलरामपुर में पुलिस ने चोरी के कई मामलों में संलिप्त दो अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी गिरोह के सरगना सूरज कनौजिया और उसके साथी सोनू कनौजिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी ग्राम गैंजहवा के रहने वाले हैं। इन पर पहले से कई चोरी के मामले दर्ज हैं। हाल ही में बस्ती जिले में एक बैटरी दुकान से 74,190 रुपये की चोरी में इनका नाम सामने आया था। यह घटना सेखुईकला क्षेत्र में हुई थी। नगर और देहात क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों में भी दोनों की संलिप्तता पाई गई है। सूरज को कोतवाली नगर पुलिस ने और सोनू को खरगुरपुर थाना गोंडा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वर्तमान में दोनों आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस जल्द ही दोनों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच करेगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply