बलरामपुर में जनपदीय एथलेटिक्स रैली का समापन:ए.जी. हाशमी इंटर कॉलेज लगातार चौथी बार बना ओवरऑल चैंपियन
बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स रैली शुक्रवार को संपन्न हुई। एम. वाई. उस्मानी इंटर कॉलेज, उतरौला के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता में जिले भर के कई विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल प्रदर्शन के आधार पर ए.जी. हाशमी इंटर कॉलेज, सादुल्लानगर ने लगातार चौथी बार ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज, उतरौला द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि एम.वाई. उस्मानी इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाओं में कड़े मुकाबले देखने को मिले। सीनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में ए.जी. हाशमी के राहुल प्रथम, नितिन द्वितीय और एम.एल.आर.एल कॉलेज के शिवा वर्मा तृतीय रहे। बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में भारतीय विद्यालय की कुमारी आरती ने प्रथम, ए.जी. हाशमी की नायमा ने द्वितीय और भारतीय विद्यालय की आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद बालिका वर्ग में आर.टी.सी. की संध्या प्रथम, माही गौतम द्वितीय और एम.वाई. उस्मानी की मानसी तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में ए.जी. हाशमी के मेराज ने प्रथम, एम.वाई. उस्मानी के मनोज ने द्वितीय और बी.पी.एस. कॉलेज के सत्यम कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज प्रथम, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज द्वितीय और एम.वाई. उस्मानी इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने विजयी विद्यालयों को ट्रॉफी और शील्ड प्रदान की। व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य निर्णायक मंडल में मो. सुहैल, पंकज पांडेय, शाहिद अली खान, अर्पण पांडेय, नवीन पाल, अंशु वर्मा सहित कई निर्णायक और शिक्षक उपस्थित रहे। आयोजक प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान ने बताया कि प्रतियोगिता कुल छह वर्गों सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक-बालिका वर्ग में आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में संपन्न हुई। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विजेता खिलाड़ी अब 16 से 18 अक्टूबर को गोंडा में आयोजित होने वाली मंडलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बलरामपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZLK9pcn
Leave a Reply