बलरामपुर में गैंगस्टर की 10 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क:पुलिस-प्रशासन ने छप्पर समेत 1307 वर्ग फुट जमीन पर की संयुक्त कार्रवाई

बलरामपुर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आरोपी बंगाली पुत्र सोनपाल निवासी बंजाराटोला, थाना महाराजगंज तराई की लगभग 10 लाख रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की गई। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के आदेश और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल तथा संबंधित थाना प्रभारियों की मौजूदगी में की गई। कुर्क की गई संपत्ति गाटा संख्या 951, रकबा 1307.63 वर्ग फुट की बताई गई है, जिस पर एक फूस का छप्पर बना हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने यह संपत्ति अवैध गतिविधियों के जरिए अर्जित की थी। कुर्की की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल, थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय, थानाध्यक्ष ललिया सत्येंद्र वर्मा, उपनिरीक्षक प्रतीक पांडेय, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, राकेश मौर्या, कांस्टेबल संजीव चौधरी और कपिल यादव मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत चिन्हित सभी आरोपियों की अवैध संपत्तियों की जांच कर उन्हें जब्त या कुर्क किया जाएगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर