बरेली हिंसा के आरोपी की बेटी बोली-मेरा घर मत तोड़ो:BDA का आज चलेगा बुलडोजर, डीएम ने कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

बरेली में दंगा भड़काने और तौकीर रजा का वीडियो वायरल करने के आरोप में घिरे आईएमसी के पूर्व जिलाध्यक्ष फरहत खान के घर पर किसी भी वक्त बुलडोजर चल सकता है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम घर का सर्वे कर चुकी है और अब कार्रवाई की तैयारी है। इसी डर से फरहत खान की बेटी जिला अधिकारी से मिली और हाथ जोड़कर बोली-साहब, मेरे घर पर बुलडोजर मत चलाइए। डीएम बोले- जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा
फाइक एन्क्लेव (थाना बारादरी क्षेत्र) की रहने वाली फरहत खान की बेटी फिजा खान ने डीएम अविनाश सिंह से मुलाकात की। उसने कहा- हमारे घर को मत तोड़िए, हमारे घर पर बुलडोजर मत चलाइए। हमारा होटल पहले ही सील किया जा चुका है। अगर अब घर भी टूट गया तो हमारा परिवार सड़क पर आ जाएगा। इस पर डीएम अविनाश सिंह ने कहा-जो भी कार्रवाई की जा रही है, वह जांच-पड़ताल के बाद ही की जा रही है। फरहत खान का करोड़ों का है साम्राज्य
फरहत खान को पुलिस ने तौकीर रजा के साथ उसके घर से ही गिरफ्तार किया था। फरहत खान ने मौलाना तौकीर रजा के साथ मिलकर करोड़ों की संपत्ति बनाई। एक समय ऐसा भी था, जब फरहत के पास रहने को घर नहीं था, लेकिन आज वह करोड़पति बन चुका है। ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से हुआ विवाद
बरेली में भड़की तनातनी की शुरुआत ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद से हुई। इसी मुद्दे को लेकर इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने मुसलमानों से सड़कों पर उतरने की अपील की थी। प्रशासन का आरोप है कि तौकीर ने विरोध-प्रदर्शन के लिए समुदाय को भड़काया। हालांकि, विरोध की अपील करने के बाद खुद मौलाना तौकीर रज़ा अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़कर फरहत खान के घर जाकर छिप गए। अगले दिन सुबह जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ, तो सर्विलांस टीम ने उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली। इसके बाद डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तौकीर रज़ा को समझाने की कोशिश की कि नवरात्रि के दौरान और धारा 163 लागू होने के समय धरना-प्रदर्शन ठीक नहीं है। लेकिन तौकीर पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jp9yerw