बरेली में रिश्वत लेते पकड़ा गया चकबंदी विभाग का बाबू:नक्शा में सुधार के लिए रुपए मांगे थे, एंटी करप्शन ने की कार्रवाई
बरेली में चकबंदी विभाग के बाबू को 5 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने पकड़ा है। एंटी करप्शन की टीम जब उसे पकड़कर ले जा रही थी। तब मौके पर मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया। जिससे तहसील गेट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि एंटी करप्शन की टीम उसे ले जाने में सफल रही। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला भरतौल के युवक ने की थी शिकायत भरतौल निवासी जितेंद्र बाबू ने प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। बताया था कि उनके खेत गाटा संख्या 432 के नक्शा सुधार के बदले मानचित्रकार(बाबू) राजीव मित्तल उनसे 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने एंटी करप्शन टीम के साथ मिलकर योजना बनाई। जितेंद्र को पैसे के साथ सुबह 11 :47 बजे बाबू के पास भेजा। जितेंद्र ने जैसे ही बाबू को रुपए दिए। एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया।तय रकम जैसे ही राजीव मित्तल ने ली, वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि आरोपी राजीव मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के थर केस दर्ज कराया जा रहा है। आरोपी को थाने ले जाकर उससे पूछताछ की जाएगी। कंप्लेन के लिए जारी किए नंबर भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने अपील की है कि यदि बरेली मंडल का कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से परेशान है तो वह सीधे पुलिस उपाधीक्षक एंटी करप्शन बरेली के मोबाइल नंबर 9454405475 या प्रभारी निरीक्षक के नंबर 9454401653 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकता है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply