बरेली में राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप की स्मारिका का विमोचन:20 से 24 अप्रैल तक अंबेडकरनगर में आयोजित की गई थी
बरेली में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप की स्मारिका का विमोचन किया। यह चैंपियनशिप 20 से 24 अप्रैल तक अंबेडकरनगर में आयोजित की गई थी। इस दौरान अविनाश सिंह वहां के जिलाधिकारी थे और आयोजन के अध्यक्ष भी रहे। प्रतियोगिता में देशभर से करीब 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि यह स्मारिका भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी। यह दस्तावेज राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन में मददगार साबित होगा। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडे ने जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्तित्व के समग्र विकास का माध्यम है। स्मारिका के संपादक और यूपी ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि इसमें चैंपियनशिप की सभी गतिविधियों को शामिल किया गया है। स्मारिका को राज्य के विभिन्न खेल संघों और खिलाड़ियों को भेजा जाएगा। कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ बरेली के अध्यक्ष आशीष गुप्ता समेत कई खेल प्रेमी, अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply