बरेली में महिला का शव फंदे से लटका मिला:मायके पक्ष ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा इलाके में बुधवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान पूजा राठौर (29 वर्ष) पत्नी अंकित राठौर निवासी मोहल्ला जोगी नवादा वार्ड नंबर 33 के रूप में हुई है। पूजा की शादी वर्ष 2021 में हुई थी और उसकी तीन वर्षीय बेटी है। पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पूजा ने कथित रूप से साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पति अंकित राठौर ने घटना की सूचना अपने ससुर राधेश्याम, निवासी मैलानी (जनपद लखीमपुर खीरी) को दी। सूचना मिलने पर मायके पक्ष मौके पर पहुंचा। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंकित राठौर अक्सर पूजा से झगड़ा करता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। मायके पक्ष का कहना है कि इसी प्रताड़ना के कारण पूजा ने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया-विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटका मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मायके पक्ष के आरोपों की जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने ससुराल पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है और मौके से मिले सबूतों को सुरक्षित कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन दहेज उत्पीड़न या हत्या की आशंका को लेकर जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vI9bHp3