बरेली में नर्सिंग छात्रा को दुकानदार ने पीटा:बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा, थप्पड़ मारे; दोस्त बचाने पहुंचा तो उसे भी पीटा

बरेली में नर्सिंग छात्रा अपना प्रोजेक्ट लेने फोटो स्टेट की दुकान पर गई थी। इस दौरान दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ लिया। लड़की के विरोध करने पर दुकानदार ने बाल पकड़कर खींचा और कई थप्पड़ मारे। इसी बीच जब छात्रा का दोस्त बीच-बचाव के लिए आया, तो उसे भी बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार और उसकी मां के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह मामला थाना बारादरी थाना क्षेत्र का है। 2 तस्वीरें देखिए… अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला छात्रा रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कर रही है। उसने कॉलेज में जमा करने के लिए प्रोजेक्ट बनवाया था। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह अपने दोस्त के साथ बारादरी थाना क्षेत्र की एक फोटोस्टेट की दुकान पर प्रोजेक्ट लेने पहुंची। जब छात्रा ने दुकानदार से प्रोजेक्ट मांगा, तो उसने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपी दुकानदार मोनू गोस्वामी ने छात्रा के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने छात्रा के बाल पकड़कर खींचे, थप्पड़ मारे और उसे जमीन पर गिरा दिया। मारपीट में दुकानदार की मां सुमन गोस्वामी भी शामिल हो गईं। जमीन पर गिराकर पीटा
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दुकानदार छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है। दुकानदार स्कूटी से जाने लगता है। छात्रा को स्कूटी से खींच लेती है। इसके बाद दुकानदार ने छात्रा के जमीन पर गिराकर मारा। दुकानदार की मां ने छात्रा के साथ मारपीट की। आसपास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे। 112 नंबर पर लड़की ने पुलिस को दी सूचना
छात्रा के दोस्त ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्रा और उसके दोस्त को थाने लाकर मेडिकल कराया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मोनू गोस्वामी और उसकी मां सुमन गोस्वामी के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एबीवीपी कार्यकर्ता भी पहुंचे थाने
घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे। संगठन मंत्री अवनी सिंह ने कहा-किसी छात्रा के साथ सरेआम इस तरह की मारपीट बेहद शर्मनाक है। आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो के आधार पर जांच जारी
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया- वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। ——————– ये खबर भी पढ़ें… सोनभद्र में ऑनर किलिंग- गुजरात से बुलाकर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या:जंगल में मिली लाशें, लड़की का भाई बोला- शादी करा देंगे, मिर्जापुर आ जाओ सोनभद्र में प्रेमी-प्रेमिका की ऑनर किलिंग सामने आई है। युवती के भाई ने शादी कराने का झांसा देकर गुजरात से यूपी के मिर्जापुर बुलाया। जहां विंध्याचल धाम में दोनों की शादी कराने की बात कही। इससे पहले ही उसने बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0vCifHM