बरेली में डॉ डीपी गंगवार बने IMA के अध्यक्ष:सचिव पद पर डॉ. अंशु अग्रवाल जीते, देखिए मतदान से लेकर जश्न की तस्वीरें
बरेली आईएमए चुनाव के नतीजे आ गए हैं… अध्यक्ष बने डॉ. डीपी गंगवार, जिन्होंने डॉ. हिमांशु को सिर्फ चार वोट से हराया… वहीं सचिव पद पर डॉ. अंशु अग्रवाल ने 490 वोट पाकर शानदार जीत दर्ज की… कोषाध्यक्ष बनीं डॉ. शालिनी माहेश्वरी और पीआरओ पद पर डॉ. कर्मेंद्र सिंह विजयी रहे… नतीजों के बाद आईएमए भवन जश्न से गूंज उठा… समर्थकों ने फूल बरसाए, मिठाइयाँ बांटी और डॉक्टर ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब नाचे। जश्न की 5 तस्वीरें देखिए अध्यक्ष पद पर कांटे की रही टक्कर अध्यक्ष पद पर कुल चार उम्मीदवार मैदान में थे। डॉ. डीपी गंगवार को 237 वोट मिले, जबकि डॉ. हिमांशु अग्रवाल को 233 वोट हासिल हुए। डॉ. गंगवार ने जीत के बाद कहा- ये जीत मेरे सभी साथी डॉक्टरों का विश्वास है। मैं आईएमए परिवार को एकजुट रखकर डॉक्टरों की समस्याओं के समाधान पर काम करूंगा। सचिव पद पर अंशु की बड़ी जीत सचिव पद पर डॉ. अंशु अग्रवाल ने 490 वोट हासिल किए। उन्होंने कहा- डॉक्टर साथियों ने जो भरोसा जताया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। हमारी प्राथमिकता आईएमए को और अधिक सक्रिय और उपयोगी बनाना है। ट्रेजरार पद पर डॉ. शालिनी माहेश्वरी ने 417 वोट पाकर जीत दर्ज की। वहीं पीआरओ पद पर डॉ. कर्मेंद्र सिंह 395 वोटों के साथ विजय रहे। जीत के बाद समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटीं। समर्थकों ने लगाए नारे नतीजे घोषित होते ही आईएमए भवन के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने विजेताओं को कंधों पर उठाया और जीत का जश्न मनाया। पूरे कैंपस में गुलाब की पंखुड़ियाँ उड़ाई गईं और मिठाइयाँ बांटी गईं। चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चला। 976 पंजीकृत डॉक्टरों में से 791 ने वोट डाले। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. राजेश अग्रवाल ने बताया कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई गई। इससे पहले ही उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर निकुंज गोयल और डॉक्टर वीवी सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। दोनों को डॉक्टरों ने बधाई दी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply