बरेली में जगह-जगह लगे ‘I LOVE MUHAMMAD’ के पोस्टर:कानपुर में FIR पर बरेली की दरगाह आला हजरत ने जताई आपत्ति

कानपुर में ‘I LOVE MUHAMMAD’ के पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद बरेली की दरगाह आला हजरत ने इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके बाद बरेली में जमात-ए-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के निर्देश पर मुस्लिम इलाकों में जगह-जगह ‘I LOVE MUHAMMAD’ के पोस्टर लगाए गए। बरेली के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर जमात-ए-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के पदाधिकारी मोइन खान के दिशा-निर्देश पर बरेली के मोहल्ला ज़खीरा नाला, आज़म नगर, बिहारीपुर, कोहाड़ापीर, गुलाबनगर, शाहमतगंज, किला, जोगीनवादा, फरीदपुर रोड, डेलापीर, हजियापुर, सैयदाना, सैटेलाइट, करबला रोड, धौंराटांडा समेत कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए। यह मोहब्बत और अकीदा का पैगाम है मोइन खान ने कहा कि यह कदम किसी भी मज़हब या समाज के खिलाफ नहीं है। यह सिर्फ मोहब्बत और अकीदा का पैगाम है। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ इतना है कि हम अपने नबी-ए-करीम से मोहब्बत का इज़हार करें और उनकी सीरत-ए-पाक पर चलने की कोशिश करें। नबी की सीरत हमें अमन, इंसाफ, मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का सबक देती है।” संविधान और कानून के दायरे में काम जमात-ए-रज़ा-ए-मुस्तफ़ा ने साफ किया कि कानपुर की घटना के बाद हम यह बताना चाहते हैं कि हमारा हर कदम संविधान और कानून के दायरे में है। हम शांति, मोहब्बत और राष्ट्रीय एकता के साथ अपने आका से मोहब्बत का इज़हार करते रहेंगे। साथ ही लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और समाज में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखें।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर