बरेली में कैबिनेट मंत्री ने रायफल क्लब से साधा निशाना:11 करोड़ की लागत से बना अत्याधुनिक रायफल क्लब, इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम और साउंडप्रूफ रेंज से लैस

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत बने आधुनिक रायफल क्लब का उद्घाटन किया। इस दौरान उनका एक अलग रूप देखने को मिला – मंच से उतरकर उन्होंने खुद रायफल थामी और सटीक निशाना लगाया। युवाओं को खेल से जोड़ने का संदेश मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह क्लब न सिर्फ शूटिंग के खेल को बढ़ावा देगा बल्कि युवाओं में अनुशासन, एकाग्रता और राष्ट्रभक्ति की भावना भी जगाएगा। करीब 11.23 करोड़ रुपये की लागत से बने इस रायफल क्लब में इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सिस्टम और साउंडप्रूफ रेंज की सुविधा दी गई है। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी। 84.55 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास इसके बाद मंत्री एके शर्मा ने राजकीय इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित “विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” महाअभियान के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने 84.55 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेज़ी से विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। “विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश” अभियान इसी दिशा में एक जनभागीदारी का प्रयास है, जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग की अहम भूमिका है। बरेली में 49.32 करोड़ की 130 परियोजनाएं मंत्री एके शर्मा ने बताया कि बरेली नगर निकाय क्षेत्र में 49.32 करोड़ रुपये की 130 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इनमें सड़कों और नालियों का निर्माण, पार्कों का विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट लाइटिंग, सार्वजनिक शौचालय और जलभराव निवारण जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र किसी भी राज्य के विकास के इंजन होते हैं। इनकी स्वच्छता, सड़क, बिजली और जल व्यवस्था जितनी मज़बूत होगी, उतनी तेजी से विकास संभव होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए ताकि जनता को स्थायी लाभ मिल सके। इस मौके पर उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। 24 करोड़ की विद्युत परियोजनाओं से मज़बूत होगी बिजली आपूर्ति ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बरेली में 24 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाएं पूरी की गई हैं, जिनमें 95 MVA की क्षमता वृद्धि और 33 केवी की नौ किलोमीटर लंबी नई लाइन का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अधिक विश्वसनीय और निर्बाध होगी। राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक घर और उद्योग तक 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में बरेली में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य किए गए हैं। अवैध कब्जों पर सख्ती और पारदर्शिता पर जोर मंत्री एके शर्मा ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे हटाना योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की मंशा साफ है – जनता को भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी प्रशासन देना। बरेली बना विकास का मॉडल मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बरेली ने अभूतपूर्व विकास देखा है। सड़क, बिजली, आवास, शिक्षा और खेल-हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” लक्ष्य की दिशा में उत्तर प्रदेश सबसे अग्रणी राज्य बन रहा है। पूरे प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध कार्यक्रम के अंत में एके शर्मा ने कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से सरकार उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित राज्यों की श्रेणी में लाएगी। कार्यक्रम में मेयर उमेश गौतम, सदर विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक एमपी आर्या, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश, बीजेपी महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। प्रबुद्ध जनों में आईवीआरआई के वैज्ञानिक अनुज चौहान, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के केशव अग्रवाल, आईएमए के अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव और यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स से राजेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LxErlq5