बरेली में कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार:मोबाइल, टैबलेट, चार्जर और आधार कार्ड बरामद, 5 अक्टूबर को हुई थी वारदात
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन, टैबलेट, चार्जर, आधार कार्ड और थाई भात की विदेशी मुद्रा सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 5 अक्टूबर को सम्राट अशोक नगर निवासी दिव्यदर्शन कुमार ने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे मोबाइल, आई-पैड टैबलेट, चार्जर, पर्स, आधार कार्ड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और लगभग 1400 रुपये भारतीय तथा 1300 थाई भात चोरी कर लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तत्काल घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद, थाना बारादरी पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय के नेतृत्व में रातभर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी अभियान के दौरान, 5/6 अक्टूबर की रात देवचरण लाल रोड के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की पहचान लहमाल शाह पुत्र तेज बहादुर, निवासी संतोषी टोल वार्ड नं. 02 धनगढी, जिला कैलाली (नेपाल) के रूप में हुई। वह वर्तमान में सनराइज कॉलोनी, थाना इज्जतनगर, बरेली में रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक मोबाइल चार्जर, एक आधार कार्ड और 1300 थाई भात बरामद किए गए। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और भारत के विभिन्न शहरों में होटलों में वेटर का काम करता था। हरियाणा में काम छोड़ने के बाद उसके पास पैसे नहीं बचे, जिसके बाद उसने चोरी करना शुरू कर दिया। उसने स्वीकार किया कि वह दिनभर घूमकर ऐसी गाड़ियों की तलाश करता था जिनमें मोबाइल, लैपटॉप या अन्य कीमती सामान रखा हो। मौका मिलते ही वह गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान चोरी कर लेता था और फिर उसे दिल्ली के “चोर बाजार” में बेच देता था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O0isICZ
Leave a Reply