बरेली में उर्स-ए-शाहदाना वली 24 सितंबर से:सात दिन चलेंगे धार्मिक कार्यक्रम, परचम कुशाई से होगी शुरुआत

बरेली में शहर-ए-कुतुब हज़रत शाहदाना वली का सात दिवसीय उर्स 24 सितंबर से शुरू होगा। दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद नूरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की जानकारी दी। उर्स की शुरुआत परचम कुशाई से होगी। परचम का जुलूस शाम 4:30 बजे लाल मस्जिद से निकलेगा। यह जुलूस दरगाह आला हज़रत पर सलाम पेश करने के बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए दरगाह शाहदाना वली पहुंचेगा। दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन अल्लामा मुफ़्ती अहसान रज़ा कादरी परचमकुशाई करेंगे। सात दिनों तक चलने वाले इस उर्स में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन रात 9 बजे मुशायरा होगा। 25 सितंबर को जुलूस-ए-गागर और नात व मन्क़बात की महफ़िल होगी। 26 से 29 सितंबर तक रात में महफ़िल-ए-समा का आयोजन होगा। दरगाह की ओर से इस्तेमालई निकाह कराए जाएंगे। गरीब बच्चियों के निकाह भी इस दौरान संपन्न होंगे। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने स्वच्छता व्यवस्था पर चिंता जताई है। उर्स का समापन 30 सितंबर को सुबह 10:30 बजे सय्यद बाबा के कुल शरीफ़ के साथ होगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर