बरेली में इंटर के छात्र ने खुद को मारी गोली:फायरिंग की आवाज सुनकर भाई कमरे में पहुंचा, तब तक हो चुकी है मौत
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित प्रगति नगर में शनिवार दोपहर एक युवक ने अपने घर में खुद को गोली मार ली। घटना में 19 वर्षीय अंकित शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अंकित शर्मा दोपहर करीब 12 बजे अपने कमरे में गए थे। कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर परिवार के सदस्य कमरे की ओर दौड़े। अंकित के छोटे भाई अर्जुन ने कमरे में जाकर देखा तो अंकित खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही सुभाषनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि अंकित तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वह इंटरमीडिएट के छात्र होने के साथ-साथ कारपेंटर का काम भी करते थे। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार इस घटना से सदमे में है। अंकित की मां राखी शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ay7d0gV
Leave a Reply