बरेली में आज भी गरजेगा बुलडोजर, आरोपियों पर ताबड़तोड़ एक्शन:योगी सरकार का बड़ा प्रहार, तौकीर रज़ा के करीबियों की कोठी-दुकानों पर बुलडोजर चलेगा

बरेली में हिंसा के आरोपियों पर योगी सरकार का बुलडोजर कहर बनकर टूटा है, शनिवार को चली कार्यवाही के बाद आज फिर कई ठिकाने जमींदोज किए जाएंगे। डॉ. नफीस के 1000 वर्ग गज में बने बारातघर का 70 फीसदी हिस्सा शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया था। रविवार को बचा हिस्सा गिराया जाएगा। इसके अलावा तौकीर को शरण देने वाले फरहत के घर पर भी बुलडोजर चल सकता है। फरहत की आलीशान कोठी पर कार्रवाई बारादरी थाना क्षेत्र के फाईक एंक्लेव कॉलोनी में आरोपी फरहत की आलीशान कोठी पर रविवार को बुलडोजर चल सकता है। शनिवार को बीडीए ने इसे सील कर दिया था। फरहत, तौकीर रज़ा का बेहद खास माना जाता है और हिंसा के दौरान उसी के यहां तौकीर ने शरण ली थी। फरहत ने ही तौकीर की भड़काऊ वीडियो बनाकर वायरल की थी। पुलिस ने फरहत और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में सामने आया कि फरहत ने बिना नक्शा पास कराए कोठी बनाई थी। नोटिस के बाद घर खाली करवाकर बीडीए ने सील कर दिया था। अब आज इसे जमींदोज किया जाएगा। नदीम खान की दुकानें भी सील तौकीर की पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम खान की नौमहला मस्जिद स्थित चार दुकानों को भी बीडीए ने शनिवार को सील कर दिया। ये सभी दुकानें अवैध तरीके से बनाई गई थीं। आज इन पर भी बुलडोजर चल सकता है। इसी तरह पार्टी के महानगर अध्यक्ष अनीस सकलैनी के ठिकानों को भी पुलिस ने चिन्हित किया है। आरोपियों में हड़कंप, योगी का कड़ा संदेश शनिवार की कार्रवाई से पूरे शहर में हिंसा के आरोपियों में हड़कंप मचा रहा। रविवार को भी बीडीए और नगर निगम की कार्रवाई जारी रह सकती है। सीएम योगी ने साफ कहा है कि मौलाना भूल गया कि यूपी में किसकी सत्ता है। उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पीढ़ियां याद रखें। किसी को नहीं मिलेगी राहत: ADG बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर आरोपी को ढूंढ निकालेगी। DIG का सख्त रुख डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि आरोपियों की संपत्तियां चिन्हित की जा रही हैं। वीडियो और फोटो से उनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 11 मुकदमे दर्ज: SSP एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि हिंसा के मामले में अब तक 11 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बीडीए वीसी का बयान बीडीए वीसी आईएएस मणिकंदन ए ने बताया कि आरोपियों की संपत्तियों की जांच चल रही है। यह देखा जा रहा है कि कौन-सा रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल निर्माण वैध है और कौन-सा अवैध। शनिवार को डॉ. नफीस के बारातघर पर कार्रवाई की गई थी और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। नगर निगम का एक्शन नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि सैलानी मार्केट में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने साफ किया कि आगे भी बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ufwv10R