बरेली बवाल में अब तक 90 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने आज 2 आरोपियों को पकड़ा, 26 सितंबर को हुई थी हिंसक झड़प
बरेली के कोतवाली क्षेत्र में 26 सितंबर को हुई हिंसक झड़प और फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर पुलिस बल पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनीफ (30) थाना सीबीगंज और मोहम्मद जीशान रजा खां (25) थाना सीबीगंज के रूप में हुई है। 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा और नदीम खाँ के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग खलील तिराहा, जीआईसी ऑडिटोरियम के सामने जमा हुए थे। भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की शान में सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाए और आगे बढ़ने का प्रयास किया। जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, तो स्थिति बेकाबू हो गई। भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली में लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम सहित विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वीडियो साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने 26 सितंबर की घटना में भीड़ का हिस्सा बनकर पुलिस पर हमला करने की बात स्वीकार की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ‘दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे 26 सितंबर की घटना में भीड़ के साथ मौजूद थे और पुलिस बल पर पथराव किया था। इनके खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर गैंग में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है।’ गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस की कई टीमें अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0dMFyAI
Leave a Reply