बरेली घटना के बाद मेरठ में अलर्ट:एडीजी ने मुस्लिम बहुल इलाकों का दौरा किया

बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर हुए बवाल के बाद मेरठ पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार शाम एडीजी भानुभास्कर, डीआईजी और एसपी ने पुलिस बल के साथ शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एडीजी भानुभास्कर सबसे पहले लोहियानगर थाना क्षेत्र के करीमनगर पहुंचे। उन्होंने जन्नतुल फिरदौस मस्जिद के पास स्थानीय लोगों से मुलाकात की और हालात की जानकारी ली। एडीजी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस दौरान एडीजी ने बच्चों से भी बातचीत की। उन्होंने उन्हें मेहनत से पढ़ाई करने और पढ़-लिखकर बड़े अधिकारी बनने का आशीर्वाद दिया। अधिकारी ने कहा कि बच्चे समाज और देश का भविष्य हैं, इसलिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया और लोगों से संवाद कर शांति का संदेश दिया। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। बरेली में हुए घटनाक्रम के बाद मेरठ को संवेदनशील मानते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Bb4Lc8n