बभनी में 21 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जित:भक्तों ने नम आंखों से दी विदाई, कई जगहों पर भंडारे भी हुए
बभनी क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी पर्व के समापन पर गुरुवार को 21 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी। श्री हरि शंकर मंदिर असनहर पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन आश्रम बांध में किया गया। इसके अतिरिक्त, बरवाटोला के अष्टभुजी मंदिर और करेंट गांव के शक्ति दाई मंदिर सहित कुल 21 स्थानों पर प्रतिमाओं को बांध, नदी और तालाबों में विसर्जित किया गया। देखें 7 तस्वीर.. भक्तों ने हवन-पूजन के बाद गांवों में शोभायात्रा निकाली। भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच प्रतिमाओं को विसर्जन स्थलों तक ले जाया गया। पूरे दिन घाटों पर धार्मिक माहौल बना रहा और जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना और विधिवत पूजन-अर्चन के बाद, समापन पर देवी प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और पुलिस बल की तैनाती के कारण श्रद्धालुओं ने बिना किसी बाधा के विसर्जन किया। पूरे आयोजन के दौरान कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। इस दौरान आचार्य सुनील कुमार दुबे, सतीश पांडेय, अवधेश पांडेय, विजय कुमार, मोती चंद्र पांडेय, विवेक कश्यप, परमेंदर कश्यप, अभय पांडेय, अमरनाथ कश्यप, लाल प्रताप पांडेय और बच्चा शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को बेहतर बताया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4unpNsB
Leave a Reply