बदायूं में सांड के हमले से घायल महिला की मौत:राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, परिवार में मातम

बदायूं में सांड के हमले में घायल एक बुजुर्ग महिला की सोमवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के डेथ मेमो के आधार पर शव को कब्जे में ले लिया है। यह घटना 28 सितंबर की शाम को हुई थी। गांव रहटनी निवासी 70 वर्षीय रामकली पत्नी नेम गिरी अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं। तभी अचानक एक सांड ने उन पर सींग से हमला कर दिया, जिससे उनके पेट में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा था। सोमवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है, और सांड के हमले से हुई मौत के बाद क्षेत्र के लोग आवारा पशुओं को लेकर दहशत में हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/badaun/news/woman-injured-in-bull-attack-dies-in-badaun-136106376.html