बदायूं में युवक ने किया सुसाइड:बीमारी और मानसिक तनाव से परेशान था, जहर खाकर दी जान

बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के कटिन्ना गांव में बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रहे 45 वर्षीय विनोद ने शनिवार सुबह एक मंदिर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कटिन्ना निवासी विनोद पुत्र महेंद्र सिंह काफी समय से बीमार थे। बताया जाता है कि वे शराब पीने के भी आदी थे। बीमारी और शारीरिक कमजोरी के कारण वे पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक परेशान थे। शनिवार सुबह विनोद गांव के एक मंदिर पर पहुंचे और वहीं उन्होंने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी।परिजनों ने तुरंत विनोद को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉ. प्रदीप कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hVHwgm8