बदायूं में भाजपा ने 12 रक्तदान शिविर लगाए:सेवा पखवाड़े के समापन पर कार्यकर्ताओं ने डोनेट किया ब्लड, गांधी जयंती भी मनाई
बदायूं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ का समापन गांधी जयंती पर किया। इस दौरान जिले में कुल 12 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सेवा पखवाड़े के समापन अवसर पर जिला अस्पताल में एक विशेष रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, शारदेंदु पाठक और दीपमाला गोयल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के तहत पार्टी ने सामाजिक कार्यों और गरीब कल्याण से संबंधित कई गतिविधियां संचालित कीं। जनपद में 12 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर पार्टी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।रक्तदान शिविरों के अलावा, गांधी जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। साथ ही, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मनोज मसीह, अनुज माहेश्वरी, डॉ. आशीष शर्मा, शैलेंद्र मोहन शर्मा, रानी सिंह पुंडीर, रचना शंखधार, अजय मथुरिया, गोपाल शर्मा, गुलशन प्रताप सिंह, अवनीश शाक्य, पंकज शर्मा, रचित साहू और नितेश वार्ष्णेय सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VtdPqp5
Leave a Reply