बदायूं में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:एक इंस्पेक्टर, 18 दरोगा और 36 सिपाही-दीवान की नई तैनाती
बदायूं में पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर स्थानांतरण किए गए हैं। एसएसपी ने मंगलवार देर रात 55 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए। इन तबादलों में निरीक्षक संजीव कुमार को पुलिस लाइन से जरीफनगर में निरीक्षक अपराध के पद पर नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह उज्जवल को मूसाझाग में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। सनी चौधरी को दातागंज और उम्मेद सिंह को वजीरगंज भेजा गया है। राजेंद्र सिंह की तैनाती यूपी-112 में की गई है। सुरेश कुमार को मुजरिया, सतीश कुमार को इस्लामनगर और कप्तान सिंह को सहसवान भेजा गया है। इंद्रपाल सिंह को एएचटी में नियुक्त किया गया है। आकाश तोमर को आईजीआरएस सेल से हटाकर रोडवेज सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके चलते पूर्व चौकी प्रभारी राहुल कुमार को थाना आलापुर स्थानांतरित कर दिया गया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरगोविंद सिंह को मूसाझाग से हजरतपुर और मुकेश कुमार को मूसाझाग से बिनावर भेजा गया है। सुभाष चंद्र को अलापुर से मूसाझाग में तैनात किया गया है। राकेश कुमार वर्मा को दातागंज से कादरचौक और बृजपाल सिंह को दातागंज से वजीरगंज भेजा गया है। आसाराम को सम्मन सेल से यूपी-112 और राजकुमार सिंह को साइबर क्राइम से दातागंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पवन कुमार को एएचटी से दातागंज कोतवाली में स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त 36 सिपाहियों और दीवानों को विभिन्न थानों और इकाइयों में नई तैनाती दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply