बदायूं में पीसीएस प्री परीक्षा शुरू:शहर और देहात के 18 केंद्रों पर 6,864 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, दो पालियों में होका पेपर

बदायूं में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 (PCS-Pre) और सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई है। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने 18 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6854 अभ्यर्थी यह परीक्षा दे रहे हैं। अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से केंद्रों में प्रवेश दिया जा गया है। गेट पर प्रवेश के लिए लंबी कतारें देखी गईं, जहां सभी की गहन तलाशी ली गई। परीक्षा कक्ष तक पहुंचने से पहले उन्हें बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इंटर कॉलेज, केदार नाथ महिला इंटर कॉलेज, दास कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज ब्लॉक बी, सिगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी, दस कॉलेज ब्लॉक-बी, एनए इंटर कॉलेज, प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान, राधे लाल इंटर कॉलेज कछला और संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला सहित कुल 18 केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस ने फोटोस्टेट और स्कैनर की दुकानें बंद करा दी हैं। सभी केंद्रों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि पीसीएस-प्री परीक्षा के लिए 18 केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश हो गया है और प्रथम पाली की परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हो गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/C2SBx4A