बदायूं में दूध व्यापारी के घर हमला, दो युवक गिरफ्तार:ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पैसों के लेनदेन का विवाद

बदायूं में दूध व्यापारी के घर तमंचे लेकर हमला करने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह घटना पैसों के लेनदेन से जुड़े विवाद का परिणाम है। शुरुआत में इसे शूटरों द्वारा हमला बताया जा रहा था, लेकिन जांच में यह विवाद सामने आया। पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर सक्षम माहेश्वरी और माधव मित्तल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अनिल कुमार दातागंज कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव के निवासी हैं और दूध का कारोबार करते हैं। पैसों के लेनदेन को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी अनिल के अनुसार, करीब एक महीने पहले सक्षम और उसके साथियों से दूध के पैसों के लेनदेन को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद सक्षम और उसके गुट के लोगों ने कई बार अनिल को रास्ते में घेरकर पीटने की कोशिश की। इस कारण अनिल ने उझानी की ओर जाना छोड़ दिया था। शनिवार रात सक्षम और माधव तमंचे लेकर अनिल के घर तक पहुँच गए। इस दौरान गाँव वालों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ गौरव विश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IeGTa1o