बदायूं में क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र पूजन:दशहरे पर हुआ भव्य समारोह, वक्ताओं ने एकजुटता पर दिया जोर

बदायूं में दशहरे के अवसर पर क्षत्रिय महासभा ने शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान समाज के लोगों ने यज्ञ के बाद विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन किया। मुख्य अतिथि दातागंज विधायक ने क्षत्रिय समाज से एकजुट रहने का आह्वान किया। यह कार्यक्रम स्काउट भवन में आयोजित किया गया। विधायक ने कहा कि एकता और अनुशासन ही क्षत्रिय समाज की पहचान है। उन्होंने सभी सदस्यों को एकजुट रहने पर जोर दिया। यज्ञ के बाद, समाज के लोग महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते हुए जुलूस के रूप में शहर के महाराणा प्रताप चौक पहुंचे, जहां शूरवीर महाराणा प्रताप का माल्यार्पण किया गया। इसके बाद स्काउट भवन में अतिथियों का सम्मान किया गया। इनमें विधानसभा सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह, शाहजहांपुर के ददरौल से विधायक अरविंद कुमार सिंह, संभल के चंदौसी से डॉ. वीरेश कुमार सिंह, आर्येंद्र सिंह चौहान, वजीरगंज की ब्लॉक प्रमुख गुड्डो देवी, उसावां की ब्लॉक प्रमुख ममता सिंह और उसावां की चेयरमैन प्रियंका चौहान शामिल थे। क्षत्रिय महासभा के प्रधान प्रदेश महासचिव आलोक सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, महाराणा प्रताप ट्रस्ट के संस्थापक एडवोकेट हरिप्रताप सिंह राठौर, दिनेश कुमार सिंह, परवेंद्र प्रताप सिंह, रानी सिंह पुंडीर, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल, करुणा सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार सिंह, परवेंद्र प्रताप सिंह और कैलाश कुमार सिंह गौर सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8EcID5M