बदायूं में कीड़े के काटने से युवक की मौत:धान की फसल में दवा लगाते समय हुई घटना

बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सिलहरी गांव में धान की फसल में दवा लगाते समय एक किसान की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार शाम को हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक किसान की पहचान 36 वर्षीय सतेंद्र सिंह पुत्र चोब सिंह के रूप में हुई है। कीड़े के काटने के बाद परिजन उन्हें तत्काल सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों के अनुसार, सतेंद्र अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। सतेंद्र खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7NRUWtA