बदायूं में किराना व्यापारी की करंट से मौत:दुकान का शटर बंद करते समय हुआ हादसा, परिजनों ने किया पोस्टमॉर्टम से इनकार
बदायूं में शनिवार रात करंट लगने से एक किराना व्यापारी की मौत हो गई। यह घटना दुकान बंद करते समय हुई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनवर अहमद खान के रूप में हुई है। यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के जुम्मी चौक के पास हुआ। अनवर अहमद खान मोहल्ला कामग्रान के निवासी थे और जुम्मी चौक के पास उनकी किराना दुकान थी। शनिवार रात जब वह दुकान का शटर बंद कर रहे थे, तभी उसमें पहले से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें मुश्किल से करंट से अलग किया। परिजनों को सूचना दी गई और वे अचेत अवस्था में अनवर को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को अपने घर ले गए। परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GEZuLiS
Leave a Reply