बदायूं में अवैध नर्सिंग होम सील:डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई, मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजा

बदायूं में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज शाम एक निजी अस्पताल को सील कर दिया है। यह अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था। कार्रवाई के बाद यहां भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। इस कार्रवाई से बिना पंजीकरण चल रहे अन्य अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। शहर के नवादा इलाके में स्थित यह अस्पताल ‘सायरा अस्पताल’ के नाम से काफी समय से संचालित हो रहा था। पूर्व में डॉ. अंकित पुरोहित यहां ओपीडी करते थे और उन्हीं की डिग्री पर अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। कुछ दिन पहले डॉ. अंकित पुरोहित ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके प्रमाण पत्रों पर नर्सिंग होम चल रहा है, जबकि उन्होंने लिखापढ़ी में अपने प्रमाण पत्र हटा लिए हैं। इस शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि अस्पताल का कोई वैध पंजीकरण नहीं था। पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन अनुमति नहीं मिली थी। इसके बावजूद अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था। नोडल अधिकारी डॉ. पवन जायशी ने बताया कि बिना वैध दस्तावेजों के नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था, जिसके कारण उसे सील कर दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UIkw9ns