बदलापुर बीजेपी मंडल-अध्यक्ष ने राजस्व कर्मी को गाड़ी से खींचा:पुलिसकर्मियों के सामने गाली दी, महिला कॉन्स्टेबल ​​​​​​​सहमी, बिना परमिशन पैमाइश की

जौनपुर में बीजेपी के बदलापुर मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ शनी शुक्ला का एक वीडियो सामनेआया है। वीडियो में उन पर एक राजस्व कर्मी को पुलिस की गाड़ी से खींचने और गाली देने का प्रयास करने का आरोप है। यह घटना बदलापुर थाना क्षेत्र के नेवादा मुरीदपुर गांव की है। बताया गया है कि राजस्व कर्मी एक गांव में पैमाइश के बाद पुलिस की गाड़ी में बैठकर जा रहे थे। रास्ते में मंडल अध्यक्ष ने पुलिस की गाड़ी रोककर राजस्व कर्मी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। वीडियो में संजीव कुमार उर्फ शनी शुक्ला राजस्व कर्मी को कथित तौर पर गालियां देते और जान से मारने की धमकी देते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान पुलिस गाड़ी में मौजूद एक महिला कॉन्स्टेबल भी मंडल अध्यक्ष की इस हरकत से सहमी हुई नजर आई। इस मामले पर मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मी बिना किसी आदेश के पैमाइश कर रहा था। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे और यह मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। मंडल अध्यक्ष ने राजस्व कर्मी पर उन्हें फोन पर गाली देने का भी आरोप लगाया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JPHn3Sk