बड़े भाई ने छोटे भाई-भाभी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग:अमेठी में पैसों के विवाद में की वारदात, दोनों रायबरेली एम्स में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
अमेठी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़े भाई ने मामूली पैसों के विवाद में अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं और रायबरेली एम्स में भर्ती हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जायस थाना क्षेत्र के नौगजी चौराहे के पास देर रात की है। जानकारी के अनुसार, धीरू अपनी पत्नी के साथ सड़क किनारे सो रहा था। तभी उसका बड़ा भाई ननकू एक डिब्बे में पेट्रोल लेकर पहुंचा और दोनों पर डालकर आग लगा दी। अचानक हुई इस वारदात से दंपती चीखने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पैसों के लेनदेन को बताया वजह पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते बड़े भाई ने यह खौफनाक कदम उठाया। लोगों ने बचाया, पुलिस ने भेजा अस्पताल आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह झुलसे दंपती को बचाया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना पर जायस कोतवाली पुलिस पहुंची और एंबुलेंस से दोनों को फुरसतगंज सीएचसी भेजा। वहां से उन्हें रायबरेली एम्स रेफर किया गया।डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है। आरोपी भाई गिरफ्तार मामले पर तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी ननकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि बीती शाम दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बड़े भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CqcvYRS
Leave a Reply