बजाज फाइनेंस धोखाधड़ी केस में बेटे की गिरफ्तारी:पिता ने की खुदकुशी ,परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, झांसी मार्ग जाम

ललितपुर में बजाज फाइनेंस धोखाधड़ी मामले में एक नया मोड़ आ गया है। कंपनी को 1.71 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपी शिवम राठौर को पुलिस ने 19 सितंबर को जेल भेज दिया था। इसके एक दिन बाद उनके पिता लक्ष्मीनारायण राठौर (56) का शव टीकमगढ़ के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन शनिवार की रात शव को घर ले आए। रविवार सुबह 10 बजे उन्होंने इलाइट चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों में मृतक की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं। परिजनों का आरोप है कि कोतवाली में तैनात एक एसआई ने शिवम को झूठे मामले में जेल भिजवाया है। पुलिस को पहले से ही प्रदर्शन की आशंका थी। इसलिए सुबह से ही चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और शिवम की रिहाई की मांग कर रहे हैं। मामला बजाज फाइनेंस में कूटरचित दस्तावेजों और फर्जी मोहर के इस्तेमाल का है। इस मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी महेश बरार, शमीम खान, सहित 7 से अधिक आरोपी जेल भेजे जा चुके है ।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर