बच्चों को खाना खिलाकर सुलाया, फिर की आत्महत्या:चंदौली में विवाहिता ने घर में लगाई फांसी; पुलिस जांच में जुटी
बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार को 28 वर्षीय सरोज विश्वकर्मा ने अपने घर में सीलिंग पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग शाम को पहुंचे और बलुआ थाने को जानकारी दी। पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरोज के पति रत्नेश और देवर कमलेश मारूफपुर में मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को दोनों भाई प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने चले गए थे। दोपहर में सरोज ने अपने चार वर्षीय बेटे रिद्धि और दो वर्षीय बेटी डुग्गु को खाना खिलाकर कमरे में सुला दिया। इसके बाद उन्होंने खुद कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से लटककर जान दे दी। बच्चों की नींद खुलने पर उन्होंने किसी तरह अंदर से बंद दरवाजा खोला और बाहर आकर परिजनों को बताया। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। देर शाम मिर्जापुर जनपद के सुरखापुर निवासी सरोज के पिता गिरधारी विश्वकर्मा ने बलुआ पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि इसे घर में मामूली कलह बताया जा रहा है। बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mFIlYx2
Leave a Reply