बच्चों के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प:बिजनौर में धारदार हथियारों से हमला, तीन घायल; एक को मेरठ रेफर किया

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के धुंधली गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देर शाम को हुई इस घटना में दो पक्षों के बीच झड़प में तीन लोग घायल हो गए। घटना में इश्तियाक (50 वर्ष), शहजान और गुलशेर घायल हुए हैं। इश्तियाक की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर मेरठ के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। मामला इश्तियाक और सोहेल के बीच बच्चों को लेकर हुई कहासुनी से शुरू हुआ। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और मारपीट में बदल गया। आरोप है कि सोहेल पक्ष ने इश्तियाक पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल इश्तियाक के बेटे गुलशेर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि सोहेल पक्ष ने धारदार हथियारों से उनके पिता और अन्य दो लोगों पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर