बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी का हाफ एनकाउंटर:प्रतापगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
प्रतापगढ़ के पट्टी में दो साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गुरुवार को सामने आई थी। पट्टी कोतवाली पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्ची की मां ने अपने देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया था कि गुरुवार शाम को उसकी दो वर्षीय बच्ची के साथ परिवार के ही एक सदस्य ने दुष्कर्म किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज वधवा अनीश यादव और चौकी इंचार्ज रोज विजय अपनी टीम के साथ आरोपी की तलाश में थे। जगदीशपुर पुलिया के पास आरोपी के होने की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी ने उन्हें देखकर कहा कि उसे जेल जाना ही है और वह पुलिसकर्मियों को भी जिंदा नहीं छोड़ेगा। इसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उसने पुलिस की गाड़ी पर भी गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे तत्काल इलाज के लिए पट्टी शानदार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पट्टी क्षेत्राधिकार मनोज कुमार रघुवंशी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply