बच्ची को खुद पालकर दूंगी नानी का नाम अफसर बनाऊंगी:मेरठ में रेप पीड़िता की मां बोली-जो मेरी बेटी के साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो

भइया जी मेरी बच्ची के साथ जो बुरा हो सकता था हो गया, इसमें इस मासूम का क्या दोष है? इसे क्यों सजा दी जाए? इसलिए मैंने सोच लिया है कि इस मासूम जान को मैं अपना नाम दूंगी। इसे लोग इसकी नानी के नाम से जानेंगे और मैं ही इसको पालकर बढ़ा करुंगी। मेरठ में 16 साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसने 7 महीने की प्रेगनेंसी में एक बच्ची को जन्म दिया है। जन्म लेने वाली बच्ची की मां खुद 16 साल की है, वो एक बच्ची को क्या पालेगी? इस बच्ची को पालने का जिम्मा उसकी नानी ने उठाया है। कहा मैं अपनी बेटी का नाम तो मैं उसकी बच्ची को नहीं दे सकती लेकिन उसे अपना नाम दूंगी।
नानी का कहना है कि जैसे मैंने अपनी बेटी को पाला है उसी तरह उसकी बेटी को मैं बड़ा करूंगी। इसे अफसर बनाऊंगी..ताकि जो जुल्म मेरी बेटी के साथ हुआ है वो दूसरों की बेटियों के साथ नहीं हो सके..रेप पीड़िता की मां ने दैनिक भास्कर को इस नवजात बच्ची के भविष्य के बारे में बताया.. किसी को नहीं दूंगी बच्ची अपने दम पर पालूंगी
रेप पीड़िता बच्ची की मां कहती है मैं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के साथ मैं उसकी बच्ची को भी खुद पालूंगी। दोनों काम जरुरी है। मेरी बेटी को जिन दरिंदों ने नोंचा उनको सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि वो इस समाज में रहने लायक नहीं है। उनको मैं सजा दिलाऊंगी। वहीं इस नन्हीं जान का क्या कुसूर है। जो समय से पहले इस दुनिया में आ गई। जो ऐसे हालात में आई कि उसके पिता का नाम भी उसे नहीं मिल सकता। मैं इस बच्ची को किसी को नहीं दूंगी इसे खुद अपने दम पर पालकर बढ़ा करुंगी। बेटी की शादी करूंगी लेकिन उसकी बच्ची को रखूंगी
मां आगे कहती है मेरी बेटी अभी कुल 16 साल की है। उसकी कच्ची उम्र है, उसके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है। इस हादसे को भूलने के लिए जरुरी है कि वो इस माहौल से निकले। इसलिए बेटी के बालिग होते ही मैं उसकी शादी भी करुंगी। मैं उससे जीने का हक नहीं छीन सकती। लेकिन इस बच्ची को कभी उसकी जिंदगी में नहीं जाने दूंगी। क्योंकि कोई दूसरा आदमी पता नहीं इस बच्ची को स्वीकार करे या न करे, इसके साथ क्या सुलूक करे। इसलिए इस पोती को मैं अपने पास रखूंगी। पुलिस, अफसर या सीएम बनाऊंगी
पीड़िता की मां बड़े हौसले से कहती है कि इस बच्ची को पढ़ाई कराकर अफसर बनाऊंगी। इसे मैं अपना नाम दूंगी। इसकी पहचान इसकी नानी के नाम से होगी। इसे पढ़ाऊंगी और अफसर बनाऊंगी। ये चाहे पुलिस बने, अफसर बने या सीएम जो भी बनना चाहेगी मैं बनाऊंगी। ताकि ये समाज के काम आ सके। दूसरे लोगो की मदद कर सके। आज मेरी मुश्किल में जिस तरह लोगों ने मेरी मदद की है ठीक उसी तरह ये बच्ची समाज की मदद करे। दूसरी बेटियों के साथ ऐसा जुल्म न हो पाए
मां आगे कहती है मेरी बेटी के साथ जो गलत हुआ अब वो किसी और के साथ हो ये मैं नहीं चाहती। मेरी पोती अफसर बनकर ऐसे लोगों और अपराध को रोकेगी। वो उनकी मदद करेगी जिनकी आवाज कोई नहीं सुनता। इस पर सारा खर्चा भी मैं खुद करूंगी। मैं नहीं चाहती जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ वो दुख कोई और बच्ची झेले। आरोपी अरेस्ट, ये थी पूरी घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। कैलाशपुरी निवासी मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्तों ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जिसके चलते पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने सात महीने की प्रेगनेंसी में 15 दिन पहले एक प्रीमेच्योर बेटी को जन्म दिया।
पीड़िता उसकी मां का आरोप है कि उन्होंने आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब मजबूरन 7 अक्टूबर को उसे एसएसपी के पास आना पड़ा। एसएसपी के निर्देश पर नौचंदी पुलिस ने तीनों आरोपितों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित उसकी मां को अरेस्ट कर लिया है।
भावनपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि वह घरों में काम कर बेटियों का पालन-पोषण कर रही है। नौचंदी के कैलाशपुरी निवासी एक महिला एक अगस्त 2024 को उसकी 16 वर्षीय बड़ी बेटी को अपने घर के कामकाज के लिए ले गई थी।
मकान मालिक के बेटे ने दोस्तों संग उसकी बेटी को चाय में नशीला पदार्थ डालकर पिलाया इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपित ने दोस्त मागवेंद्र व मुकुल जैन के साथ मिलकर कई बार उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बेटी के गर्भवती होने पर गर्भपात कराने की कोशिश की, लेकिन चिकित्सक ने इन्कार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, इसकी शिकायत नौचंदी थाने में दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। गत 22 सितंबर को बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया। वह पुत्री को लेकर आरोपित के घर पहुंची तो वह फरार हो गए। इसके बाद भावनपुर थाने गई तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/idLyScn