बंद फैक्ट्री में जलता मिला महिला का शव:एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका; सीसीटीवी में बाइक पर दिखी महिला
फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र में कानपुर-प्रयागराज हाईवे किनारे बंद पड़ी चमड़ा फैक्ट्री के अंदर सोमवार शाम चरवाहे को अज्ञात महिला का जलता हुआ शव दिखाई दिया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस और डीएसपी सिटी गौरव शर्मा फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई, लेकिन एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को जलाया गया है। महिला का शव करीब 80% तक जल चुका था, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। पुलिस को बंद फैक्ट्री से 50 मीटर दूर एक संदिग्ध बाइक खड़ी मिली थी। इसके आधार पर हाइवे से लेकर जिले के करीब 60 किलोमीटर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक जगह पर बाइक पर दो लोगों के साथ एक महिला दिखाई दी। पुलिस इस सुराग को गंभीरता से जांच रही है। फैक्ट्री की दीवार से होता है आना-जाना स्थानीय लोगों का कहना है कि बंद फैक्ट्री के पीछे की दीवार में सेंध लगी है, जिसके रास्ते से संदिग्ध लोगों का आना-जाना होता रहता है। इसी रास्ते से अपराधियों ने महिला को फैक्ट्री में लाया जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने कहा- जल्द होगा खुलासा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 10 से 15 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा चुकी है। एक कैमरे में महिला बाइक पर पीछे बैठी नजर आई, जबकि दूसरे कैमरे में दो लोगों के बीच में बैठी दिखी। पुलिस ने दावा किया है कि महिला हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply