बंच लाइन का तार चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना:विद्युत विभाग की बिछाई जा रही थी लाइन, दिन दहाड़े घटना को दिया अंजाम

शाहजहांपुर में बंच लाइन डालने वाले तार का बंडल चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तार का बंडल कई लोग ट्रैक्टर ट्राली पर लाध रहे हैं। चोरी किए गए तार की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। पीड़ित ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है जो बंच लाइन डालने कार्य करती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना तिलहर क्षेत्र के रहने वाले मोअज्जम खां ने कटरा थाने में दी तहरीर में बताया कि वह फैज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड संस्था में आथोराइज है। कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोरियान मिरानपुर के पास विद्युत विभाग की बंच लाइन डालने का कार्य कंपनी का चल रहा है। कटरा में ही उसका बंच लाइन डालने वाला विद्युत तार का बंडल रखा था। 27 सितंबर को एक व्यक्ति अपने साथियो के साथ आया और ट्रैक्टर ट्राली में तार का बंडल रखने लगा। उसकी पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो उसके पास साक्ष्य के रूप में है। जिस बंडल को चोरी किया गया है उसकी अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रूपये है। इससे पहले भी आरोपी तार उठाने की कोशिश कर चुके हैं। जिसका प्रार्थना पत्र वह थाने में दे चुका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि तार चोरी करने की तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xr0NvxW