फॉलोअर ने दर्ज कराया बयान, पांचों दरोगाओं को नोटिस:थाने में पिटाई मामले की जांच शुरू, पीड़ित का मेडिकल कराया गया
प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में प्राइवेट फॉलोअर की बेरहमी से पिटाई के मामले की जांच शुक्रवार को शुरू हो गई। शुक्रवार को पीड़ित ने अफसरों से मिलकर आपबीती सुनाई। यह भी आरोप लगाया कि जिस वक्त यह घटना हुई आरोपी दरोगा नशे में धुत थे। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। साथ ही आरोपी पांचों दरोगाओं को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। पीड़ित ने सुनाई आपबीती
सूत्रों का कहना है कि कौशाम्बी के काजू गांव निवासी फॉलोअर प्रभुनारायण शुक्ला ने अफसरों को घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह पिछले 16 वर्षों से पूरामुफ्ती थाने में प्राइवेट कुक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। तीन साल पहले ही उन्हें संविदा पर रखा गया है। 28 सितंबर की रात लगभग 11:30 बजे वह खाना बनाने के बाद थाने में ही बने एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी दरोगा आ धमके। लात मारकर कमरे का दरवाजा खोलने के बाद वह उन्हें घसीटकर थाने के कार्यालय तक ले गए और पीटना शुरू कर दिया। मिलकर उन्हें डंडों, लात-घूसों से इतना पीटा गया कि शरीर पर गंभीर चोटें आ गईं। इतने से भी मन नहीं भरा तो एक महिला दरोगा से भी पिटवाया। इसके बाद शांतिभंग में चालान भी कर दिया। आरोप यह भी है कि चालान करने से पहले उनका मेडिकल नहीं कराया गया। जांच में तेजी, मेडिकल रिपोर्ट अहम
अधिकारियों ने शुक्रवार को पीड़ित का बयान दर्ज कराते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। कहा जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट से ही पिटाई के आरोपों की पुष्टि हो सकेगी। उधर आरोपी दरोगाओं को भी बयान के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जल्द ही सभी से पूछताछ कर जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बाइक का चालान करने के विरोध पर खाए थे खुन्नस
पीड़ित ने बताया कि आरोपी दरोगा उससे इसलिए खुन्नस खाए थे क्योंकि उसने अपने भतीजे की बाइक का चालान करने का विरोध किया था। बताया कि कुछ घंटों पहले ही उसका भतीजा आया था और इसी दौरान आरोपियों ने उसकी बाइक चालान करने की धमकी दी थी। फोटो खींच लिया था। इस की जानकारी उसने फोन से थानाध्यक्ष को भी दी थी। डीसीपी बोले- रिपोर्ट मिलने पर होगी आगे की कार्रवाई डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य का कहना है कि जांच कराई जा रही है। आरोपित पांचों उप निरीक्षकों को पूरामुफ्ती थाने से हटाया जा चुका है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई होगी। आरोपी पुलिसकर्मियों में से कौन कहां भेजा गया 1- महिला उप निरीक्षक कोमल- थाना जार्जटाउन
2023 बैच, मूल निवासी उन्नाव 2. उप निरीक्षक विशाल विश्वकर्मा- थाना कोतवाली
2023 बैच, मूल निवासी झांसी 3. उप निरीक्षक निशान्त जाटव – थाना धूमनगंज
2023 बैच, मूल निवासी गाजियाबाद 4. उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह- थाना फाफामऊ
2018 बैच, सिपाही से दरोगा पद पर प्रोन्नत, मूल निवासी चंदौली 5. उप निरीक्षक वरुणकान्त प्रताप सिंह- थाना फूलपुर
2019 बैच, मूल निवासी फिरोजाबाद
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iszYDQ0
Leave a Reply