फॉरेस्ट ऑफिसर अजीतमल पर मुकदमा दर्ज:व्यापारी से 29 लाख हड़पने और हमले का आरोप, व्यापार चौपट करने की दी थी धमकी
औरैया में अजीतमल के फॉरेस्ट ऑफिसर नरेंद्र रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) न्यायालय ने अजीतमल के एसएचओ को एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना करने का निर्देश दिया है। वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र रावत और उनके पुत्र पर एक स्थानीय व्यापारी से लगभग 29 लाख रुपए हड़पने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि जब व्यापारी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे व्यापार चौपट करने की धमकी दी गई। आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर वन क्षेत्राधिकारी ने अपने कार्यालय में ही व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था। न्यायालय ने वन क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापारी पर जान से मारने की नीयत से किए गए इस हमले को गंभीर माना है। अधिवक्ता सुरेश मिश्रा की प्रबल पैरवी के बाद औरैया CJM न्यायालय द्वारा दिए गए इस आदेश से वन विभाग के साथ ही अन्य सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2tYAyUm
Leave a Reply