फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीटें खाली:रेलवे ने जारी की लिस्ट, गोरखपुर से बुकिंग से पहले देखें ट्रेनों का स्टेटस

दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सीटों और बर्थ की उपलब्धता भी जारी की गई है, ताकि यात्री अपनी यात्रा की योजना पहले से बना सकें। रेलवे के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों में गोरखपुर मंडल से चलने वाली और गुजरने वाली कई गाड़ियों में अभी भी पर्याप्त बर्थ खाली हैं। प्रमुख ट्रेनों में सीट उपलब्धता -छपरा-अमृतसर पूजा विशेष (05049) में 10 और 17 अक्टूबर को एसी इकोनॉमी कोच में सैकड़ों बर्थ खाली हैं। -छपरा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा विशेष (05305) में 9, 13 और 16 अक्टूबर को एसी इकोनॉमी व स्लीपर श्रेणी में अच्छी खासी उपलब्धता है। -लालकुआँ-कोलकाता (05060), लालकुआँ-राजकोट (05045) और लालकुआँ-प्रयागराज (04118) ट्रेनों में भी 9 से 24 अक्टूबर के बीच विभिन्न श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं। -मऊ-अम्बाला कैंट (05301), मऊ-कोलकाता (05064), मऊ-सूरत (05017) और छपरा-उधना (05115) पूजा विशेष गाड़ियों में भी एसी और स्लीपर क्लास में सीटें खाली हैं। -बढ़नी-अमृतसर (05005) और बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस (05033) पूजा विशेष ट्रेनों में भी अक्टूबर के विभिन्न तिथियों पर पर्याप्त बर्थ उपलब्ध हैं। -गोमती नगर से चलने वाली ट्रेनों — जैसे गोमती नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (05325), गोमती नगर-खातीपुरा (05023) और गोमती नगर-महबूबनगर (05314) — में भी यात्रियों के लिए सीटें खाली हैं। -बनारस-कोलकाता (05047) पूजा विशेष गाड़ी में भी 14, 21 और 28 अक्टूबर को एक हजार से अधिक बर्थ उपलब्ध हैं। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट, रेलवे ऐप या आरक्षण काउंटरों से बुक कराए जा सकते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने समय से पहले ही अतिरिक्त गाड़ियाँ चलाई हैं

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5yWCmMU