फिर दिखा तेंदुआ, कैंट में दहशत लौट आई:लखनऊ में 72 घंटे बाद फिर से चहलकदमी, वन विभाग की कॉम्बिंग तेज

21 सितंबर को पहली बार नजर आने के बाद बुधवार को कैंट के रुचि खंड इलाके में तेंदुआ फिर दिखाई दिया। सड़क किनारे डाल के पेड़ के पास तेंदुआ आराम से चहलकदमी करता दिखा। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में एक बार फिर खौफ का माहौल है।वन विभाग की तीन टीमें दिन-रात रेस्क्यू में लगी हैं, ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन अभी तक तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई है। “घर में रहें, सुरक्षित रहें” इलाके में माइक से एनाउंसमेंट कर लोगों से अपील की जा रही है कि अंधेरे में घर से बाहर न निकलें। बच्चों को खासतौर पर अकेले न जाने देने की हिदायत दी गई है। पुलिस और वन विभाग की गश्त रात में भी जारी है। लखनऊ के मंदिरों के साए में दहशत कैंट का इलाका जहां तेंदुआ घूम रहा है, वहीं से कुछ ही दूरी पर हनुमान सेतु, नवग्रह मंदिर और दुर्गा मंदिर जैसे शहर के प्रमुख मंदिर हैं। भक्तों की भीड़ रोज इन मंदिरों में रहती है, लेकिन तेंदुए के दिखने से यहां भी डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूजा-अर्चना पर असर पड़ सकता है, क्योंकि लोग शाम को निकलने से डर रहे हैं। कंट्रोल रूम का अलर्ट बॉक्स CUG: 7839434282 सेक्शन ऑफिसर कैंटोनमेंट: 9838583846

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर