फिरोजाबाद में युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या:पिता ने बहू के खिलाफ दी तहरीर, घरेलू कलह के चलते था परेशान
फिरोजाबाद में घरेलू कलह के बाद सोमवार रात एक युवक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 1 बजे की है। परिजनों ने युवक को देखा और फंदा काटकर नीचे उतारा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका सामने आई है। घटना का शिकार 28 वर्षीय हिमांशु गांव मलिकपुर का रहने वाला था। हिमांशु की शादी 2021 में आगरा के थाना मनसुखपुरा के निवासी आरती से हुई थी। दंपति का एक बेटा भी है। हिमांशु दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। विवाद के बाद फंदा लगाया कुछ दिन पहले हिमांशु घर आया था। रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में हिमांशु अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में गया और फंदे से लटक गया। स्वजन ने देखा और फंदा काटकर नीचे उतारा। पिता ने बहू के खिलाफ तहरीर दी पिता संदीप ने बताया कि शादी के बाद से ही बहू आरती आए दिन बेटे हिमांशु से विवाद करती थी। घटना से पहले रात को हिमांशु की पत्नी वीडियो कॉल कर अपने परिजनों को दिखा रही थी।इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि युवक के पिता ने बहू के खिलाफ तहरीर दी है और जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r1RjSHi
Leave a Reply