फिरोजाबाद में यातायात सुधार हेतु नई रणनीति लागू:एसपी ने दिए निर्देश, ऑटो निर्धारित स्थानों पर खड़े होंगे

फिरोजाबाद में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एक नई कार्ययोजना लागू की गई है। इसका उद्देश्य शहर के प्रमुख स्थलों पर यातायात को सुचारू बनाना और जाम की समस्या को कम करना है। इस योजना के तहत जैन मंदिर चौराहा जैसे व्यस्त स्थानों पर ऑटो-रिक्शा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात क्षेत्राधिकारी और प्रभारी यातायात की टीम ने जैन मंदिर चौराहा पर ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए निर्धारित क्षेत्र चिन्हित किए हैं। इन क्षेत्रों में कोन लगाकर ऑटो चालकों को अपने वाहनों को क्रम से खड़ा करने और सवारियां बैठाकर प्रस्थान करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी चालक सड़क पर अनियमित रूप से ऑटो खड़ा न करे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह नई व्यवस्था जैन मंदिर चौराहा से शिकोहाबाद, टूंडला/आगरा और स्टेशन रोड की ओर जाने वाले सभी ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों पर लागू होगी। प्रत्येक दिशा के लिए अलग-अलग निर्धारित क्षेत्र बनाए गए हैं, जहां चालक क्रमबद्ध तरीके से अपने वाहन खड़े करेंगे और सवारियां लेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि शहर के अन्य प्रमुख स्थलों पर भी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। इसका लक्ष्य आम जनता को निर्बाध यातायात की सुविधा प्रदान करना है। सभी ऑटो चालकों को इस नई प्रणाली के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि वे निर्धारित लाइनों और कोनों में ही अपने वाहन खड़े करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qKOyERb