फिरोजाबाद में डिलीवरी कंपनी से 1.37 लाख रुपये चोरी:आइडेंटी फाई डिलीवरी प्लस कार्यालय में चोरी, कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद के नगला पान सहाय स्थित फ्लिपकार्ट के आइडेंटी फाई डिलीवरी प्लस कार्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। सोमवार रात कार्यालय से 1.37 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में कंपनी के एक कर्मचारी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सोमवार रात को हुई, जिसका पता मंगलवार सुबह चला। कंपनी के हब इंचार्ज आदित्य कुमार ने बताया कि उन्होंने सोमवार रात 11 बजे कार्यालय के लॉकर में नकदी रखी थी। मंगलवार सुबह 10 बजे जब वे कार्यालय पहुंचे, तो लॉकर टूटा हुआ मिला और नकदी, दो मोबाइल फोन तथा सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन गायब थी। आदित्य कुमार, जो लाइनपार के नगला विष्णु निवासी हैं, ने थाना उत्तर में एक तहरीर दी। उन्होंने अपनी शिकायत में रात की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी पुष्पेंद्र, निवासी चनौरा, थाना रामगढ़ पर चोरी का शक जाहिर किया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र और उसके दो साथियों सूरज तथा गौरव को सनक सिंह के भट्ठे के पास से बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी, मोबाइल फोन और डीवीआर मशीन बरामद की है। एसआइ विजय गोस्वामी ने बताया कि पुष्पेंद्र कंपनी में सामान लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था, जबकि गौरव पहले इसी कंपनी में कर्मचारी था। इन दोनों ने मिलकर अपने साथी सूरज के साथ चोरी की योजना बनाई थी। सूरज इस चोरी का मास्टरमाइंड था और उसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9KRLSwQ
Leave a Reply