फिरोजाबाद में खेत में युवक का शव मिला:परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर बैजुआ में बुधवार सुबह एक धान के खेत में 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान हुसैनपुर बैजुआ निवासी जयवीर सिंह उर्फ टिंचू पुत्र मुंशी लाल के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जयवीर सिंह के भाई चेतन प्रकाश ने बताया कि कुछ लोगों ने उनके भाई की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जयवीर सिंह को करीब दो दिन पहले कुछ लोगों ने धमकी दी थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश सिंह और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सिरसागंज ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने सभी आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Kj9AFi0
Leave a Reply