फिरोजाबाद में एटीएम चोर से पुलिस की मुठभेड़:पैर में गोली लगने से हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती, अवैध तमंचा बरामद
फिरोजाबाद पुलिस ने एटीएम कैश चोरी के वांछित आरोपी अखिलेश उर्फ कर्रू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हुई। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 27 सितंबर 2025 को देर रात सांती पुल के पास मक्खनपुर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा और उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर संदिग्ध ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में संदिग्ध के पैर में गोली लग गई। घायल व्यक्ति की पहचान अखिलेश उर्फ कर्रू पुत्र रामनाथ निवासी सलेमपुर, थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी (वर्तमान निवासी सैलई, थाना रामगढ़, जनपद फिरोजाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चार एटीएम कार्ड, चार काले रंग की प्लास्टिक प्लेट और एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अखिलेश उर्फ कर्रू को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UsIduSJ
Leave a Reply